उदयपुर में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू - उदयपुर में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 22, 2024, 9:38 AM IST
उदयपुर. शहर के हिरण मंगरी थाना क्षेत्र के कलडवास इंडस्ट्री इलाके में एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि चौदह फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलानी पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार, कलडवास इंडस्ट्रीज इलाके में चिनार इंडस्ट्रीज नाम की फैक्ट्री है, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगता देख लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. जिस पर पुलिस और 14 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में फैक्ट्री में रखा माल राख हो गया. गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी.