मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर जारी, गांधी सागर डैम के खोले गए 3 गेट - Gandhi Sagar Dam Open 3 Gates
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर: मालवा इलाके में बीते 36 घंटे से झमाझम बारिश का दौर जारी है. गांधी सागर डैम का लेवल 1311 फीट के आंकड़े को पार कर गया है. इस डैम के पूरा भरने के बाद जल संसाधन विभाग ने इसके 19 गेटों में से तीन गेट खोलकर पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. चंबल नदी में इस समय बाढ़ की स्थिति है और डैम के लबालब भरने के बाद उन्होंने डाउनस्ट्रीम के कोटा, झालावाड़ और 12 जिलों के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पानी की आवक तेज होने के बाद बाकी गेट खोलने की भी तैयारी की जा रही है. मालवा इलाके के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. इस वजह से डैम के कैचमेंट एरिया की चंबल, कालीसिंध, रेतम और मलेनी नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति है. जल संसाधन विभाग ने इसी के चलते डैम से पानी रिलीज करना शुरू कर दिया है.