डंपर ने पिता पुत्र को रौंदा, बाइक के उड़े चिथड़े, मंडला में दिल दहला देने वाल घटना - TRUCK HITS BIKE IN MANDLA 2 KILLED - TRUCK HITS BIKE IN MANDLA 2 KILLED
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-05-2024/640-480-21472201-thumbnail-16x9-accident.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 15, 2024, 9:22 AM IST
मंडला. जिले की चिरईडोंगरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यहां ओवर ब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार डंफर ने दो बाइक सवार को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि बाइक चिथड़े उड़ गए और पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार गया. मृतकों की पहचान बम्हनी निवासी भल्लू सोनी व उनके पुत्र के रूप में हुई है. बम्हनी बंजर थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है. डंपर जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बम्हनी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.