आंधी तूफान में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण - SAMPATIYA UIKEY SUDDEN INSPECTION - SAMPATIYA UIKEY SUDDEN INSPECTION
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 10, 2024, 12:30 PM IST
मंडला. मध्यप्रदेश की पीएचई विभाग की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण. वे पेड़ गिरने की वजह से घायल हुए लोगों से मुलाकात करने पहुंची थीं. दरअसल, 3 दिन पहले आंधी तूफान के चलते रामनगर के साप्ताहिक बाजार में एक विशाल पेड़ गिर गया था. जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों को मौत हो गई थी और 30 से 40 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
जानकारी मिलने के बाद पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल-चाल जाना. इस दौरान संपतिया उइके ने कहा, ''रामनगर में दो दिन पहले घटना हुई थी. उसमें दो लोगों की मौत हुई और 40 लोग घायल हुए थे. गांव में बाजार को बड़ा महत्व देते हैं. उस दिन रामनगर के हॉट बाजार में आधी तूफान के बाद एक विशाल पेड़ गिर गया था. जो मरीज गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें मेडिकल कॉलेज और नागपुर रेफर किया गया है. जो यहां भर्ती हैं उनका इलाज अच्छे से चल रहा है. मुख्यमंत्री के द्वारा मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि व घायलों को रोगी कल्याण समिति से 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. जल्द ही उनके खाते में पैसे भी डाल दिए जाएंगे''. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद की भी बात कही है.