मंडला पहुंचे ब्रिगेडियर एजी बरबरे, कहा-नक्सलवाद होगा खत्म, पहले बनाते हैं प्लान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 1:49 PM IST
मंडला: सिझोरा के एक निजी स्कूल में जबलपुर से ब्रिगेडियर एजी बरबरे का आगमन हुआ. वे यहां स्कूल में NCC के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ सेना और बाकी एजेंसियों का अनुभव बच्चों से साझा किया. उन्होंने कहा, " आतंकवाद एक चुनौती है, लेकिन इन चुनौतियों का सामना सेना समेत सारी एजेंसियां कर रही हैं. हमारा देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास के मामले मे शिखर पर है. इसलिए कहीं न कहीं दूसरे देश अवरोध पैदा करते हैं. इसलिए चुनौतियां तो बनी रहेंगी. हमारी थल, जल और वायु सेना बखूबी अपना काम कर रही है." मंडला जिले में नक्सलवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसके खात्मे के लिए पहले सर्जरी और प्लान बनाया जाता है. निश्चित तौर पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर इसे खत्म करने की कोशिश कर रही होंगी.