बालोद में योगी ने किया मतदान, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Yogi voted in Balod
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 26, 2024, 9:20 PM IST
बालोद: बालोद जिला कांकेर लोकसभा के अंतर्गत पड़ता है. इस जिले में दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान हुआ. यहां के वोटरों ने जमकर वोटिंग की. इस दौरान बालोद में छत्तीसगढ़ के योगी ने भी वोट डाला. वोट डालने गए योगी को हर कोई देखता रह गया. लोग सोच में पड़ गए कि आखिरकार यूपी के योगी बालोद में मतदान क्यों कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के योगी ने किया मतदान: दरअसल, हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के जूनियर योगी के नाम से प्रसिद्ध राजेश चोपड़ा की. ये हमेशा योगी आदित्यानाथ जैसे लुक में रहते हैं. यही कारण है कि इनको जूनियर योगी कहा जाता है. मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश चोपड़ा ने कहा कि, "लोकतंत्र का महापर्व है. मैंने भी वोट डाला है. मैं सौभाग्य शाली हूं कि उस महान व्यक्तित्व से मेरा चेहरा मिलता-जुलता है. मैं उनके गेट अप में रहकर खुद को बेहद सुखद महसूस करता हूं."
बता दें कि बालोद जिला कांकेर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां दूसरे चरण में शुक्रवार को वोटिंग हुई. यहां वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला. इस क्षेत्र में बीजेपी से भोजराज नाग और कांग्रेस से बीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. दोनों दिग्गज प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.