मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : एमसीबी जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है.पहली बार जिला पंचायत के चुनाव हो रहे हैं, जिसे लेकर पूरे जिले में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी के साथ जिला पंचायत, जनपद पंचायत, पंच और सरपंच पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है.
बीजेपी कांग्रेस के अपने अपने दावे : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रदेश में अपनी सरकार के कामकाज को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है. बीजेपी प्रत्याशियों के मुताबिक डबल इंजन की सरकार के कारण महतारी वंदन योजना, किसानों की धान खरीदी समेत कई विकास कार्य हुए हैं.
हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा है.डबल इंजन की सरकार के तहत किए गए विकास कार्यों को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं. जिन कामों में कमी रह गई है, उन्हें भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा- राजा राम दास,पूर्व मंडल अध्यक्ष, कोटाडोल
वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का दावा है कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशियों ने पूर्व की सरकार और उनके विधायकों के कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाने की बात कही है. कांग्रेस प्रत्याशियों का दावा है कि वे बड़ी संख्या में जीत हासिल कर जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा करेंगे.
क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीतकर आएंगे और जिला पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा करेंगे. पूर्व विधायकों के सहयोग से हमने क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं. अगर कुछ काम अधूरे रह गए हैं तो हम जीतने के बाद उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे- डॉ. विनय शंकर सिंह,प्रत्याशी,जिला पंचायत सदस्य
जनता का मूड तय करेगा विजेता : एमसीबी जिले में पंचायत चुनाव को लेकर हर गली-मोहल्ले में चर्चाएं तेज हो गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. अब देखना ये होगा कि जनता का विश्वास किस पार्टी के प्रत्याशियों पर ज्यादा रहता है और कौन बाजी मारता है.
बालोद में गांव की सरकार का दंगल, गजेंद्र यादव पर पार्टी ने दिखाया विश्वास, पर्चा दाखिल
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025, गाजे बाजे के साथ भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली
विश्रामपुर नगर पंचायत चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द, लगाया ये आरोप