ETV Bharat / state

फायनेंस कंपनी में गबन मामला, आरोपी फरार कर्मचारी बेमेतरा से गिरफ्तार - EMBEZZLEMENT CASE

भिलाई में फायनेंस कंपनी के फरार कर्मचारी को पुलिस ने अरेस्ट किया है.आरोपी ने लाखों का गबन किया था.

Embezzlement case in finance company
फाइनेंस कंपनी में गबन मामला (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 7:42 PM IST

भिलाई : भिलाई फायनेंस कंपनी के साथ वहीं के कर्मचारियों ने गबन किया था. जिसमें फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार 420, 409, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

पूर्व कर्मचारी ने किया था गबन : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कैलाश नगर एकता चौक लोहिया रोड ग्रेस कॉलोनी स्ट्रीट नंबर 07 हाउस 74 निवासी राजकुमार केवर्त स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक है. 3 अगस्त 2024 को ट्रांसफर होकर राजनांदगांव से भिलाई में रिपोर्टिग हुआ. कंपनी में ज्वाइन करने के बाद जब उसने अकाउंट्स चेक किए तो गड़बड़ी का पता चला.जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी.

रितेश बंजारे 2 दिसंबर 2022 से 10 फरवरी 2024 तक भिलाई में इसी कंपनी में काम करता था. जिसने लोन लेने वालों से पैसों की वसूली की.लेकिन कंपनी में जमा नहीं किया. युवक ने कुल 3 लाख 1 हजार 36 रूपए का गबन किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम को बेमेतरा भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया- सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी

इसके पहले पुलिस ने बलौदा बाजार निवासी गीताराम साहू उर्फ करण पिथौरा ब्रिजलाल साहू, महासमुंद अविनाश यादव को को पकड़कर थाने लाया गया था. आरोपियों ने रुपए गबन करना स्वीकार किया. वहीं रितेश बंजारे फरार चल रहा था.जिसे सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया.


सरकारी छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, दो छात्रों पर लगा आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शिक्षक की कमी से जूझ रहा केराबहरा प्राथमिक स्कूल, एक शिक्षक के जिम्मे 75 से ज्यादा बच्चे
बीएसपी में ठेका श्रमिक की मौत ,प्रबंधन आश्रित को देगा अनुकंपा नियुक्ति,यूनियन लीडर्स ने ठेका प्रथा पर उठाए सवाल

भिलाई : भिलाई फायनेंस कंपनी के साथ वहीं के कर्मचारियों ने गबन किया था. जिसमें फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार 420, 409, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

पूर्व कर्मचारी ने किया था गबन : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कैलाश नगर एकता चौक लोहिया रोड ग्रेस कॉलोनी स्ट्रीट नंबर 07 हाउस 74 निवासी राजकुमार केवर्त स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक है. 3 अगस्त 2024 को ट्रांसफर होकर राजनांदगांव से भिलाई में रिपोर्टिग हुआ. कंपनी में ज्वाइन करने के बाद जब उसने अकाउंट्स चेक किए तो गड़बड़ी का पता चला.जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी.

रितेश बंजारे 2 दिसंबर 2022 से 10 फरवरी 2024 तक भिलाई में इसी कंपनी में काम करता था. जिसने लोन लेने वालों से पैसों की वसूली की.लेकिन कंपनी में जमा नहीं किया. युवक ने कुल 3 लाख 1 हजार 36 रूपए का गबन किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम को बेमेतरा भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया- सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी

इसके पहले पुलिस ने बलौदा बाजार निवासी गीताराम साहू उर्फ करण पिथौरा ब्रिजलाल साहू, महासमुंद अविनाश यादव को को पकड़कर थाने लाया गया था. आरोपियों ने रुपए गबन करना स्वीकार किया. वहीं रितेश बंजारे फरार चल रहा था.जिसे सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया.


सरकारी छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, दो छात्रों पर लगा आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शिक्षक की कमी से जूझ रहा केराबहरा प्राथमिक स्कूल, एक शिक्षक के जिम्मे 75 से ज्यादा बच्चे
बीएसपी में ठेका श्रमिक की मौत ,प्रबंधन आश्रित को देगा अनुकंपा नियुक्ति,यूनियन लीडर्स ने ठेका प्रथा पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.