ETV Bharat / state

मानव तस्करी का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार, जशपुर पुलिस को मिली ऑपरेशन मुस्कान के तहत सफलता - HUMAN TRAFFICKING ACCUSED ARRESTED

पकड़े गए आरोपी के चंगुल से पुलिस ने चार बच्चियों को भी छुड़ाया है.

Human trafficking accused arrested
मानव तस्करी का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 9:56 PM IST

जशपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने कर्नाटक से चार बच्चियों को बरामद किया है. पुलिस ने कर्नाटक से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि वो बच्चों की मानव तस्करी का काम करता है. कर्नाटक से छुड़ाए गए बच्चियों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक परिवार ने आकर बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरु की.

ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम लगातार बच्चियों की तलाश में जुटे हैं. कई पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बच्ची घर से बाहर मवेशी चराने के लिए निकली और गायब हो गई. कुछ परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की नौकरी का झांसा देकर आरोपी अपने साथ ले गया. एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चियों की तलाश में जुटे हैं जिसमें हमें लगातार सफलता भी मिल रही है.

मानव तस्करी का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार (ETV Bharat)


मुखबिरों से हमें सूचना मिली कि गायब बच्चियां दक्षिण भारत के कर्नाटक शहर में हैं. सायबर सेल की मदद से हमने जांच आगे बढ़ाई. हमने एक टीम को वहां पर भेजा. बच्चियों को सुरक्षित वहां से बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है - शशि मोहन सिंह, एसपी

पकड़ा गया आरोपी: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. ठिकाने से नाबालिग बच्चियां और आरोपी भी मिले. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

सड़क सुरक्षा माह, जशपुर पुलिस ने 400 से ज्यादा लोगों को बांटे हेलमेट
जशपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामाकंन, शहर में रहा गहमागहमी का माहौल
400 से ज्यादा गाड़ियों में लगाई इस खास रंग की पट्टी, जानिए वजह

जशपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने कर्नाटक से चार बच्चियों को बरामद किया है. पुलिस ने कर्नाटक से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि वो बच्चों की मानव तस्करी का काम करता है. कर्नाटक से छुड़ाए गए बच्चियों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक परिवार ने आकर बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरु की.

ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम लगातार बच्चियों की तलाश में जुटे हैं. कई पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बच्ची घर से बाहर मवेशी चराने के लिए निकली और गायब हो गई. कुछ परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की नौकरी का झांसा देकर आरोपी अपने साथ ले गया. एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चियों की तलाश में जुटे हैं जिसमें हमें लगातार सफलता भी मिल रही है.

मानव तस्करी का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार (ETV Bharat)


मुखबिरों से हमें सूचना मिली कि गायब बच्चियां दक्षिण भारत के कर्नाटक शहर में हैं. सायबर सेल की मदद से हमने जांच आगे बढ़ाई. हमने एक टीम को वहां पर भेजा. बच्चियों को सुरक्षित वहां से बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है - शशि मोहन सिंह, एसपी

पकड़ा गया आरोपी: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. ठिकाने से नाबालिग बच्चियां और आरोपी भी मिले. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

सड़क सुरक्षा माह, जशपुर पुलिस ने 400 से ज्यादा लोगों को बांटे हेलमेट
जशपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामाकंन, शहर में रहा गहमागहमी का माहौल
400 से ज्यादा गाड़ियों में लगाई इस खास रंग की पट्टी, जानिए वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.