जशपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस ने कर्नाटक से चार बच्चियों को बरामद किया है. पुलिस ने कर्नाटक से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर आरोप है कि वो बच्चों की मानव तस्करी का काम करता है. कर्नाटक से छुड़ाए गए बच्चियों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक परिवार ने आकर बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने के बाद बच्ची की तलाश शुरु की.
ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत हम लगातार बच्चियों की तलाश में जुटे हैं. कई पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बच्ची घर से बाहर मवेशी चराने के लिए निकली और गायब हो गई. कुछ परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी की नौकरी का झांसा देकर आरोपी अपने साथ ले गया. एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चियों की तलाश में जुटे हैं जिसमें हमें लगातार सफलता भी मिल रही है.
मुखबिरों से हमें सूचना मिली कि गायब बच्चियां दक्षिण भारत के कर्नाटक शहर में हैं. सायबर सेल की मदद से हमने जांच आगे बढ़ाई. हमने एक टीम को वहां पर भेजा. बच्चियों को सुरक्षित वहां से बरामद कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है - शशि मोहन सिंह, एसपी
पकड़ा गया आरोपी: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. ठिकाने से नाबालिग बच्चियां और आरोपी भी मिले. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.