कोरिया: छत्तीसगढ़ में धान की बंपर खरीदी हुई है. जिले में 20 हजार से अधिक किसानों ने अपनी धान बेची है. अन्नादाताओं को 31 जनवरी 2025 तक कुल 295 करोड़ रुपए से अधिक के रकम का भुगतान हुआ है. 31 जनवरी 2025 की देर रात तक धान की खरीदी हुई है. कलेक्टर ने धान की खरीदी पर नजर बनाए रखी. सुबह से कलेक्टर चंदन त्रिपाठी धान खरीदी की प्रक्रिया को मॉनिटर कर रही थी. वह लगातार जिले के अधिकारियों के संपर्क में थी. कई बार कलेक्टर धान खरीदी केंद्र पहुंची और खरीदी का जायजा लिया.
धान खरीदी से खिले किसानों के चेहरे: बीते खरीफ वर्ष की तुलना में कोरिया के अंदर जमकर धान की खरीदी हुई है. खरीफ वर्ष 2023-24 में 19 हजार 654 किसानों से 124265.32 मे. टन धान खरीदी की गई थी. इस साल खरीफ वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का लक्ष्य 137195 मीट्रिक टन रखा गया था. इसमें कुल 20 हजार 306 किसानों ने धान बेची है. कुल 128475.12 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. बैंक लिकिंग के जरिए 295 करोड़ 49 लाख रुपए से अधिक का भुगतान हुआ है.
कोरिया में धान खरीदी का डाटा जानिए: कोरिया की धान खरीदी के अन्य आंकड़ों की बात करें तो अब तक 49 करोड़ रुपये की ऋण वसूली हुई है. कुल 51 धान किसानों को 19 लाख रुपये लोन दिया गए थे. जिले में कुल 14 राइस मिल संचालकों ने अनुबंध किया गया है. इन 21 धान उपार्जन केंद्रों के अब-तक 14 राइस मिलों से 84320 मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ है. यह धान खरीदी का कुल 75 प्रतिशत है. अवैध धान परिवहन के कुल 13 केसों पर कार्रवाई हुई है.