Watch Video : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जमीन धंसने से 50 घर क्षतिग्रस्त - Land sinks in Jammu Kashmir - LAND SINKS IN JAMMU KASHMIR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 26, 2024, 9:00 PM IST
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के पेरनोट इलाके में गुरुवार की शाम एक जमीन धंस जाने से कम से कम 50 घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस बारे में रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक ने प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान बताया कि 30 आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रारंभिक चरण और बाद में 20 और प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर रहे हैं और प्रशासन प्रभावित परिवारों के लिए भोजन और अन्य संबंधित सामान की व्यवस्था कर रहा है. उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक सेवाओं की बहाली पर काम जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा और नुकसान कम होगा. उन्होंने कहा कि क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है. डीसी रामबन ने यह भी कहा कि भूवैज्ञानिकों की एक टीम स्थिति का आकलन करेगी और उसके अनुसार भारी नुकसान को रोकने के उपाय किए जाएंगे.