Indian Rock Python : थर्मल के चीफ इंजीनियर ऑफिस के पहले तल पर पहुंचा अजगर - KOTA SUPER THERMAL POWER STATION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 11, 2024, 3:48 PM IST
कोटा: राजस्थान में कोटा थर्मल सुपर पावर प्लांट में आमतौर पर पैंथर, भालू और अन्य जंगली जानवरों की लगातार साइटिंग होती रहती है. अब ताजा मामला अजगर का सामने आया है, जिसमें सोमवार को एक 6 फीट लंबा अजगर एडमिन ब्लॉक स्थित चीफ इंजीनियर के ऑफिस के पहले तल पर पहुंच गया. हालांकि, अजगर पहली मंजिल पर कैसे पहुंचा, यह भी अचंभित कर देने वाली बात है. इधर अजगर को कर्मचारियों ने देखा, इसके बाद हंगामा मच गया. कुछ कर्मचारी मौका स्थल पर जमा भी हो गए. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया. गोविंद शर्मा ने अजगर का रेस्कयू किया और जंगल में छोड़ दिया.