नामांकन से पहले अन्नपूर्णा देवी ने भगवान का लिया आशीर्वाद, राधा कृष्ण मंदिर में की पूजा अर्चना - Annpurna Devi nomination - ANNPURNA DEVI NOMINATION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 2, 2024, 9:29 AM IST
कोडरमा: कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी आज गिरिडीह में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले अन्नपूर्णा देवी अपने आवास से निकलकर राधा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और राधा रानी का आशीर्वाद लिया. अपने नामांकन को लेकर अन्नपूर्णा देवी काफी उत्साहित दिखीं. उन्होंने कोडरमा की जनता का आभार जताया और एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद देने का अनुरोध किया. नामांकन में जाने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और लोगों से उनके नामांकन में भारी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और विधायक शामिल होंगे. नामांकन में जाने से पहले अन्नपूर्णा देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें कोडरमा की जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है और उनकी जीत तय है. पीएम मोदी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लोग फिर से भाजपा को वोट देंगे और भाजपा निश्चित रूप से 400 के आंकड़े को पार करेगी. अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधूरे रह गए विकास कार्यों को पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.