किशनगंज की जनता के मन में क्या है, कैसे उम्मीदवारों को देंगे Vote? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - lok sabha election 2024

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2024 का समय चल रहा है. यहां दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तमाम उम्मीदवार और राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. किशनगंज में एनडीए कैंडिडेट मुजाहिद आलम और कांग्रेस के मो जावेद के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन AIMIM के अख्तरू ईमान के दंगल में आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. सभी चुनाव का अपना मुद्दा तय कर रहे हैं, लेकिन जनता जो है उसने अपना मुद्दा पहले ही तय करके रख लिया है. जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उनके लिए उच्च शिक्षा का बेहतर वातावरण और सरकारी नौकरी प्रमुख मुद्दा है. वहीं जो वयस्क हैं उनके लिए प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ और औद्योगिक निवेश प्रमुख मुद्दा है. जो मुस्लिम महिलाएं हैं उनका कहना है कि काम करने वाले लोगों को चुनेंगे. वहीं मजहब के नाम पर नहीं विकास के नाम पर हम लोग वोट देंगे. महिलाओं ने कहा यकीनन विकास करने वाले को चुनकर हम लोग दिल्ली भेजेंगे. ये देश संविधान भीम राव अंबेडकर का है और यहां सभी धर्म का सम्मान है. किशनगंज गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है और ये मिसाल हर समय बरकरार रहेगा. वोटरों ने कहा कि उम्मीदवार की जात इस बार मायने नहीं रख रही है. उम्मीदवार का व्यक्तिगत चरित्र और उसकी आसान पहुंच बहुत मायने रखती है. ताकि जनता आसानी से अपने प्रतिनिधि से मिल सके.

ये भी पढ़ें 

'जुम्मे की नमाज पढ़कर जाएं, 26 अप्रैल को शैतानी ताकतों को हराएं', किशनगंज में PM मोदी पर जमकर बरसे ओवैसी - Owaisi Attacks On PM Modi

किशनगंज में नीतीश कुमार ने जंगलराज की दिलाई याद, बोले-'मेरे आने के बाद हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा खत्म हुआ' - Nitish Kumar Rally In Kishanganj

'किशनगंज में परिवर्तन की लहर', मंत्री जमा खान का दावा- इस बार माइनॉरिटी वोटर नीतीश कुमार के साथ - Kishanganj Lok Sabha seat

एआईएमआईएम ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ-साथ हिंदू नेता को उतारा प्रचार में, भाजपा और राजद पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

'दूल्हे भाई के बगैर जिंदा नहीं रह सकते वो', किशनगंज में तेजस्वी पर ये क्या बोल गए ओवैसी - Owaisi Attcks Tejashwi Yadav

'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.