जब पुलिस वालों ने किया बारात का स्वागत, गरीब की बेटी की धूमधाम से करवाई शादी, DSP ने उठाया बीड़ा... देखें VIDEO - Human face of Karauli Police - HUMAN FACE OF KARAULI POLICE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 29, 2024, 1:18 PM IST
करौली. DSP अनुज शुभव ने मानवता का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार की मदद की है. एक मजदूर की बेटी की शादी का उन्होंने पूरा खर्चा उठाया है. दरअसल गंगानगर जिला निवासी महक उर्फ मेघा की करौली निवासी सोनू सैनी से रविवार को शादी थी. शादी से पहले मेघा के परिवार ने अपने परिवार की गरीब स्थिति से डीएसपी अनुज शुभव को अवगत करवाया. इसके बाद डीएसपी ने पूरी शादी का बीड़ा खुद ही उठाते हुए पुलिस कर्मियों और व्यवसाइयों के सहयोग से धूमधाम से निजी मैरिज गार्डन से मेघा की शादी करवाई. पाणिग्रहण, भोजन, उपहार सभी का खर्चा उन्होंने उठाया. डीएसपी पहले भी मासलपुर में चाय की दुकान करने वाले शख्स और एक कूक की बेटी की शादी करवा चुके हैं. डीएसपी और पुलिस के इस मानवीय चेहरे की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. इस बीच पुलिस ने ही बारातियों का स्वागत किया.