WATCH: चैत्र नवरात्र को लेकर बोकारो में कलश यात्रा, 9 दिवसीय श्रीराम कथा अमृत ज्ञान महायज्ञ का प्रारंभ - Chaitra Navratri 2024 - CHAITRA NAVRATRI 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 9, 2024, 2:38 PM IST
Kalash Yatra on Chaitra Navratri in Bokaro. चैत्र नवरात्र को लेकर बोकारो में कलश यात्रा निकाली गयी. शहर के सेक्टर 4 स्थित आदि शक्ति दुर्गा मंदिर से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर बोकारो के जगन्नाथ मंदिर तालाब पहुंचे और वहां से जल भरकर वापस आदि शक्ति दुर्गा मंदिर पहुंचे. मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर 9 दिवसीय श्रीराम कथा अमृत ज्ञान महायज्ञ का प्रारंभ हो रहा है. यह कथा 9 दिनों तक चलेगी और अयोध्या से आए कथा वाचक के द्वारा लोगों को श्रीराम कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा. इस पूरे कार्यक्रम के अवसर को बताते हुए आयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नवरात्र के शुभारंभ पर हम सभी मोहल्ले के वासियों ने कलश उठाया और पाठ किया जाएगा. इसके बाद संध्या में नौ दिवसीय श्रीराम कथा प्रवचन का शुभारंभ होगा. महिला श्रद्धालु ने कहा कि हम लोगों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है. आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है पूरा देश पूरा विश्व मां दुर्गा की आराधना करेगा.