खूंटी में जेएमएम का मशाल जुलूसः केंद्र व ईडी के खिलाफ की नारेबाजी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:58 AM IST

thumbnail

Torch procession of JMM workers in Khunti. रांची जमीन घोटाला मामले पर मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ईडी ने 10वां समन जारी किया है. इसको लेकर झामुमो नेताओं में आक्रोश है. 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद के नेतृत्व में शनिवार शाम को शहर में मशाल जुलूस निकाल का विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मशाल लेकर नेताजी चौक से भगत सिंह चौक तक मार्च किया और नारेबाजी की. सीएम को ईडी के समन को लेकर 20 सूत्री उपाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को दिए समन का जवाब सीएम ने दे दिया, इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 10वें समन के विरोध में जनता आज सड़कों पर है और आने वाले दिनों में भी ये आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री को समन जारी कर कहा है कि 27 से 31 जनवरी 2024 के बीच अपना बयान दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे.

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.