गठबंधन के शीर्ष नेता परिवर्तन नहीं सीख पाये, मंत्रालय में युवा चेहरा होना चाहिए- झामुमो विधायक - झारखंड मंत्रिमंडल में युवा चेहरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2024/640-480-20777785-thumbnail-16x9-pakur.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Feb 17, 2024, 11:04 PM IST
JMM MLA advised including youth in Jharkhand cabinet. चंपई सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर झारखंड कांग्रेस में कलह है. लेकिन इसके इतर पाकुड़ में मीडिया के साथ बात करते हुए लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने झारखंड मंत्रिमंडल में युवा चेहरा शामिल करने की नसीहत दी है. झामुमो विधायक ने कहा कि समय के साथ परिवर्तन होता है और गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने यह सीख नहीं पाये. विधायक ने कहा कि नेता में सीनियर जूनियर होता है लेकिन सभी विधायक एक बराबर हैं. दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि सभी विधायक अपने विधानसभा या मंत्रालय को चलाने के लिए वो सक्षम होता है. सभी विधायक झारखंड की भौगोलिक स्थिति और राजनीति को बारीकी से समझते हैं. समय के परिवर्तन को देखते हुए युवा चेहरा को मंत्रालय में आने देना चाहिए. हालांकि झामुमो विधायक ने यह भई कहा कि यह जरुरी नहीं है कि मंत्री बनकर ही काम किया जा सकता है बल्कि विधायक रहकर भी काम होता है.