WATCH: पाकुड़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, भाजपा पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 30, 2024, 9:28 PM IST
Kalpana Soren public meeting in Pakur. राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांदसा के लिए कल्पना सोरेन ने पाकुड़ में चुनाव प्रचार किया. पाकुड़ सदर प्रखंड के रहशपुर फुटबॉल मैदान और हिरणपुर प्रखंड में आयोजित जनसभा राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. कल्पना सोरेन ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग फुट डालो राज करो की नीति पर चलते हैं. ये जहां भी जाते हैं वहां सिर्फ और सिर्फ एक दूसरे को लड़ाकर आपसी भाईचारा को खत्म करने का काम करते हैं. केंद्र में 10 साल मोदी शासनकाल में आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, मजदूर और किसानों के साथ सिर्फ और सिर्फ अत्याचार किया गया है. चुनाव के समय आपस में कैसे मतभेद पैदा किया जाए एक दूसरे से कैसे लड़ाया जाए इन भाजपाइयों की यही मानसिकता रहती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां के लोगों को अब बेवकूप नहीं बना सकते क्योंकि बहुत हो गयी जुमलेबाजी की सरकार अबकी बार तड़ी पार. भाजपा को चेतावनी देना चाहती हूं कि यह झारखंड है और यहां बाहरी वालों की नहीं चलने वाली है क्योंकि ये धरती क्रांतिकारियों की है.