thumbnail

मंत्री बन्ना गुप्ता का असम सीएम पर तंजः कहा- असम के लोग बाढ़ के त्राहि-त्राहि कर रहे और वहां के सीएम झारखंड में पाठ पढ़ा रहे हैं - Health Minister Banna Gupta

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 3:28 PM IST

बोकारो: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के उसरडीह में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान मंत्री बन्ना ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तंज करते हुए कहा कि असम के लोग बाढ़ से डूबे हुए हैं, लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और असम के सीएम यहां घूम रहे हैं. पहले उन्हें अपनी जनता को देखना चाहिए. वहां लोग बाढ़ प्रभावित होकर तबाह हो रहे है और वहां के असम के सीएम झारखंड में पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जब मंजिल पास थी तो पैर फिसल गया और अब जब मंजिल दूर है तो हाय तौबा मचा रहे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक आदिवासी को बेवजह जेल भेज दिया गया. यही कारण है की लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर बीजेपी हार गई. उन्होंने कहा कि भाजपा जो नरेटिव सेट करना चाहती है, वह झारखंड में चलने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.