कोंडागांव से नारायणपुर जाने वाले नेशनल हाईवे में लगा जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार - Kondagaon national highway jam

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 5:11 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव से नारायणपुर जाने वाले मार्ग NH 130 D में आवागमन बाधित है. जानकारी के मुताबिक बीते रात सड़क के बीचोंबीच एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया. कोंडागांव प्रशासन की ओर से सड़क पर वापस आवागमन शुरू करने की कोशिश की जा रही है. बुधवार रात 8 बजे से ही यहां कई वाहन अटके हैं. लोग घंटों से रोड के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

लोग कर रहे रोड खुलने का इंतजार: इस बारे में एक ट्रक चालन ने कहा, "बुधवार रात सड़क के बीचोबीच एक ट्रक के खराब हो जाने की वजह से आवागमन बाधित हो गया. कोंडागांव प्रशासन की तरफ से आवागमन को बहाल करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. हम मजबूरी में रात 8 बजे से ही यहां रोड खुलने का इंतजार कर रहे हैं." वहीं, एक राहगीर ने बताया , "महाराष्ट्र नागपुर से ओडिशा के उमरकोट को जोड़ने वाली यह सड़क पहले स्टेट हाईवे थी, जिसे नेशनल हाईवे 130 D घोषित किया गया है. हालांकि इस मार्ग को अभी तक सुधारा नहीं गया है. इस मार्ग में नारायणपुर के आमदई माइनिंग खदान से रोजाना सैकड़ों मालवाहक गुजरने से सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है, जिससे आए दिन ट्रक खराब होते रहते हैं. साथ ही सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

सड़क बहाली के लिए जेसीबी बुलाया गया है. साथ ही गिट्टी-मुरूम डालकर खराब ट्रक के बगल से वैकल्पिक व्यवस्था कर आवागमन को सुचारू किया जाएगा. सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है. -के.सी.कश्यप, सब इंजीनियर, नेशनल हाईवे

बता दें कि यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे के इस सड़क को जल्द ही सुधारना चाहिए, ताकि राहगीरों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.