इंद्र विमान में जानकी संग लौटे जगन्नाथ, आज होगी माता जानकी की मुंह दिखाई - JAGANNATH RATH YATRA - JAGANNATH RATH YATRA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 20, 2024, 1:54 PM IST
अलवर. जिले के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ माता जानकी संग विवाह के बाद शनिवार सुबह 4 बजे जगन्नाथ मंदिर परिसर वापस लौटे. शुक्रवार करीब 7 बजे भगवान जगन्नाथ व माता जानकी के साथ इंद्र विमान में सवार होकर अपने ससुराल रूप बास से बारातियों के साथ विदा होकर जगन्नाथ मंदिर के लिए रवाना हुए. इंद्र विमान में भगवान जगन्नाथ के आगे माता जानकी विराजी. करीब 8 किलोमीटर लंबे मार्ग में पड़ने वाले 60 मंदिरों पर नव विवाहित दंपति की मंदिर के महंत द्वारा आरती उतार कर आगवानी की गई. शहरवासी अपने आराध्य भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए देर रात तक सड़कों पर डटे रहे.