बस की चपेट में आकर सहायक यंत्री की मौत, दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देंखें वीडियो - Indore 1death in bus accident - INDORE 1DEATH IN BUS ACCIDENT
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2024/640-480-21897538-thumbnail-16x9-indore.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 8, 2024, 5:35 PM IST
इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक बस ने नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है, जब बस क्लीनर गाड़ी को पार्क कर रहा था. इस दौरान बस ड्राइव कर रहा क्लीनर अचानक बस पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से गुजर रहे नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री राम प्रसाद मोर को बस की चपेट में ले लिया. अनियंत्रित बस सहायक यंत्री के ऊपर चढ़ गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, पूरे घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना के बाद आजाद नगर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.