करवा चौथ पर बढ़ी गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड, भाव सुन पकड़ लेंगे माथा - INDORE DEMAND GOLD JEWELLERY
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 19, 2024, 10:47 PM IST
इंदौर: करवा चौथ पर जितना महत्व श्रृंगार का है, उतना ही आकर्षण सुहागनों के बीच गोल्ड ज्वैलरी को लेकर भी है. यही वजह है कि करवा चौथ पर गोल्ड ज्वैलरी के भाव जहां आसमान छू रहे हैं, लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं है. सोने का भाव 80 हजार रुपए प्रति तोले तक पहुंच गया है. इधर अक्टूबर माह में ही करवा चौथ के अलावा धनतेरस और दीपावली है. इंदौर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल राका बताते हैं कि "सोने की आम दिनों की अपेक्षा करवा चौथ पर डिमांड 15 से 20 प्रतिशत बढ़ गई है. इसकी वजह से भी सोने के भाव में तेजी है, लेकिन लोग चांदी की ज्वेलरी भी खरीद रहे हैं. चांदी भी 94000 रुपए किलो तक पहुंच गई है." वहीं सर्राफा एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री ने कहा कि "दीपावली तक सोना 90 हजार प्रति तोले के भाव तक पहुंच सकता है."