पाक बॉर्डर पर पहरे के लिए 438 जवान तैयार, बीएसएफ कैंपस में हुई सलामी परेड - INDORE BSF PASSING OUT PARADE
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-11-2024/640-480-22964317-thumbnail-16x9-indore.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 23, 2024, 7:52 PM IST
इंदौर: बीएसएफ कैंपस में शनिवार को नव आरक्षकों के दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया था, इसमें बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की और नव आरक्षकों को देश सेवा की जानकारी देते हुए उनकी हौसला-अफजाई की. 202 और 203 बैच के कुल 438 नव आरक्षकों की शपथ परेड का आयोजन किया गया. परेड के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर अकादमी के महानिदेशक सेवांग नामग्याल थे. समारोह के प्रारंभ में जवानों ने सेवांग नामग्याल को सलामी दी. परेड के परेड कमांडर शुभम मिश्रा और सभी नव आरक्षकों ने मुख्य अतिथि के समक्ष राष्ट्र ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए की शपथ ली. सेवांग नामग्याल ने कहा, "आज जिन नव आरक्षकों ने सलामी ली है उनमें से अधिकतर जवानों की तैनाती गुजरात में पाकिस्तान बॉर्डर पर की जाएगी."