ETV Bharat / state

मंडला कलेक्टर व एसपी के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, सांसद कुलस्ते भी खफा - MANDLA DISTRICT ADMINISTRATION

मंडला जिले के बीजेपी नेताओं में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है. नेताओं ने कहा "ऐसा समझौतावादी प्रशासन हमें नहीं चाहिए."

Mandla district administration
मंडला कलेक्टर की जीतू पटवारी के साथ बैठक पर सांसद कुलस्ते खफा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 3:54 PM IST

मंडला: मंडला के बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते जिला प्रशासन से नाराज हैं. दरअसल, बीते दिनों बिछिया के कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप ट्रेनी आईएएस पर लगे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस थाने से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रशासन ने कांग्रेस के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की.

मंडला जिला प्रशासन को सुनाई खरी-खोटी

इसके बाद जब मंडला सांसद कुलस्ते ने इस प्रकार की बैठक की तस्वीरें देखी तो बिफर पड़े. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा "सभी का ज्ञापन कलेक्टर गेट पर लेते हैं पर प्रशासन ने गोलमेज हॉल में बैठाकर ज्ञापन लिया, जो ग़लत है. मंडला के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दबाव बनाएं और कलेक्टर बैठकर सुनें. मैंने कलेक्टर से दो बार फोन पर कहा है, जो घटना हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच करें. अगर किसी ने चोरी की है तो पकड़ कर कार्रवाई करें. हमें कोई आपत्ति नहीं. लेकिन कांग्रेस के लोग गलती करते हैं, फिर उसे छिपाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते हैं, यह ठीक नहीं है."

बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (ETV BHARAT)

मंडला जिला बीजेपी नेता भी प्रशासन से नाराज

वहीं, नैनपुर पंचायत खीरखीरी में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते फिर नाराज हो गए. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर पर बरसते हुए कहा "ऐसा समझौतावादी प्रशासन से काम नहीं चलेगा. घुघरी कांड में यदि एसडीएम दोषी है तो उस पर कार्रवाई करो. रेत चोर पर भी कड़ी कार्रवाई हो." इसके अलावा बीजेपी नेता भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पर खासे नाराज हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है "सरकार हमारी है, हम ही समझौतावादी बनें, ये गलत बात है. यह पहली बार मंडला जिला में देखा गया है." वहीं, कुलस्ते की आपत्ति को लेकर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. कलेक्टर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

मंडला: मंडला के बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते जिला प्रशासन से नाराज हैं. दरअसल, बीते दिनों बिछिया के कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप ट्रेनी आईएएस पर लगे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस थाने से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने जमकर हंगामा मचाया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रशासन ने कांग्रेस के नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की.

मंडला जिला प्रशासन को सुनाई खरी-खोटी

इसके बाद जब मंडला सांसद कुलस्ते ने इस प्रकार की बैठक की तस्वीरें देखी तो बिफर पड़े. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा "सभी का ज्ञापन कलेक्टर गेट पर लेते हैं पर प्रशासन ने गोलमेज हॉल में बैठाकर ज्ञापन लिया, जो ग़लत है. मंडला के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि विपक्ष के नेता कलेक्ट्रेट में बैठकर दबाव बनाएं और कलेक्टर बैठकर सुनें. मैंने कलेक्टर से दो बार फोन पर कहा है, जो घटना हुई है, उसकी निष्पक्ष जांच करें. अगर किसी ने चोरी की है तो पकड़ कर कार्रवाई करें. हमें कोई आपत्ति नहीं. लेकिन कांग्रेस के लोग गलती करते हैं, फिर उसे छिपाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते हैं, यह ठीक नहीं है."

बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते (ETV BHARAT)

मंडला जिला बीजेपी नेता भी प्रशासन से नाराज

वहीं, नैनपुर पंचायत खीरखीरी में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते फिर नाराज हो गए. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर पर बरसते हुए कहा "ऐसा समझौतावादी प्रशासन से काम नहीं चलेगा. घुघरी कांड में यदि एसडीएम दोषी है तो उस पर कार्रवाई करो. रेत चोर पर भी कड़ी कार्रवाई हो." इसके अलावा बीजेपी नेता भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पर खासे नाराज हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है "सरकार हमारी है, हम ही समझौतावादी बनें, ये गलत बात है. यह पहली बार मंडला जिला में देखा गया है." वहीं, कुलस्ते की आपत्ति को लेकर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. कलेक्टर ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.