जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ी ही हैरान और इमोशनल कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति की मौत के बाद पत्नी उसके शव के साथ रहती रही. पति की मौत से पत्नी सदमे में चली गई. जब लोग उसके पूछते तो पत्नी बताती कि पति अभी सो रहे हैं. जब शख्स के भाई को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला मनौवैज्ञानिक रूप से असामान्य बताई जा रही है.
पति की मौत को मानने तैयार नहीं पत्नी
दरअसल, जबलपुर के गोराबाजार इलाके कि तिलहरी में दो दिन पहले रमेश वाल्मीकि की मौत हो गई थी. रमेश वाल्मीकि की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है. वह जबलपुर के कैंट बोर्ड में सफाई कर्मचारी थे. रमेश वाल्मीकि अपनी पत्नी के साथ जबलपुर के बिलहरी में एक मकान में रहते थे. परिवार में केवल पति और पत्नी ही रहते थे. तीन-चार दिन पहले रमेश की अचानक मौत हो गई, लेकिन रमेश वाल्मीकि की पत्नी इस बात को मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है.
पति की लाश के साथ रहती रही पत्नी
लिहाजा उसने पति की मौत की जानकारी अपने परिजनों, रिश्तेदारों सहित पड़ोसी किसी को भी नहीं दी. एक दिन रमेश वाल्मीकि के एक भाई ने हाल-चाल पूछने के लिए जब फोन लगाया तो रमेश का फोन नहीं उठा. रमेश का भाई भी जबलपुर के ही दूसरे इलाके में रहता है. वह जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि रमेश की लाश बिस्तर में पड़ी हुई है और उसकी भाभी यह मानने को तैयार नहीं है कि उसकी मौत हो गई है.
मनोवैज्ञानिक रूप से असामान्य है महिला
इस घटना की जानकारी रमेश के भाई ने जबलपुर पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि "रमेश की पत्नी का व्यवहार मनोवैज्ञानिक रूप से असामान्य बताया जा रहा है. वह अच्छे से बोल नहीं पा रही थी.
- मोबाइल चोरी के शक में पड़ोसियों ने युवक को रस्सियों से बांधा, निवस्त्र कर लात-घूसों और बेल्ट से पिटाई
- भिंड टोल प्लाजा पर फायरिंग, बदमाश बाइकर बने हैवान, वीडियो करेगा विचलित
बीपी हार्ट अटैक का मरीज था रमेश
रमेश के बारे में पुलिस का कहना है कि रमेश बीपी और हार्ट का मरीज था. लिहाजा रमेश की मौत के बाद मनोवैज्ञानिक रूप से असामान्य पत्नी ये मानने को तैयार नहीं है कि पति की मौत हो गई है. वह पूरी तरह से पति पर ही निर्भर थी. बताया जा रहा है कि सारे काम रमेश की करता था. रमेश के जाने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और आस-पड़ोस के लोगों के बयान के बाद जो कार्रवाई को होगी वह की जाएगी."