भोजन की तलाश में घर में घुसा 11 फीट लंबा अजगर, ऐसे किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा. चंबल नदी की कराइयों में बड़ी संख्या में सरीसृप मौजूद हैं. बारिश में सरीसर्प यहां से निकलकर आबादी एरिया में भी पहुंच रहे है. ऐसे में चंबल रिवरफ्रंट के नजदीक बने एक मकान में करीब 11 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन यानी अजगर पहुंच गया. यह अजगर भोजन की तलाश में ही पहुंचा था और घर के दरवाजे के नजदीक बैठा हुआ था. इसकी सूचना अकबर भाई बोहरा ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. गोविंद शर्मा मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद इंडियन रॉक पाइथन को रेस्क्यू कर उसे लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ा गया. इसी तरह से इसने स्नैक कैचर रॉकी डेनियल ने भी नांता ईदगाह से एक इंडियन रॉक पाइथन का रेस्क्यू किया है. यह 7 फीट लम्बा था और वह भी भोजन की तलाश में बायोलॉजिकल पार्क में पहुंच गया था जहां से रेस्क्यू कर चम्बल के किनारे छोड़ा गया है.