जनसुनवाई में दूल्हा-दुल्हन बनकर पहुंचे पति-पत्नी, प्रशासन से लगाई ये गुहार - बुरहानपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 30, 2024, 6:01 PM IST
राजगढ। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया. जहां दूल्हा-दुल्हन की वेशभूषा में पति पत्नी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. उनकी नाराजगी का कारण था की उन्हें मुख्यमंत्री विवाह योजना का लाभ नहीं दिया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत योजना का लाभ न मिलने से नाराज पति-पत्नी दूल्हा दुल्हन की वेशभूषा धारण कर अपनी शिकायत लेकर परिजनों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूदा अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी और कहा की हमारा विवाह 6 माह पूर्व मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत हुआ था. जिसमें शासन की योजना के अनुसार हमें सहायता राशि दी जानी थी, लेकिन वह नहीं दी गई. हमें दफ्तरों के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. हमारा फॉर्म ये कहकर रिजेक्ट किया गया की दूल्हे की उम्र 21 वर्ष में 2 महीने कम होने के चलते निरस्त बताया जा रहा है. यदि हमारी उम्र कम थी तो हमे निकाह में क्यों बैठाया गया. वहीं मामले में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान का कहना है कि,अगर हितग्राही पात्र हुआ तो उन्हें राशि का भुगतान किया जाएगा.