विधायक राज सिन्हा के आवास पर धूमधाम से मनाई गई होली, ढोल और मंजीरा के साथ चला फगुआ गीत का दौर - Holi At Raj Sinha residence - HOLI AT RAJ SINHA RESIDENCE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 26, 2024, 11:01 PM IST
धनबाद: कोयलांचल में इस बार दो दिन की होली देखने देखने को मिल रही है. सोमवार को लोगों ने होली मनाई. वहीं, मंगलवार को भी शहर और ग्रामीण के विभिन्न इलाकों में होली मनाई जा रही है. मंगलवार को विधायक राज सिंह के सरायढेला स्थित जगजीवन नगर में आवासीय कार्यालय में होली मनाई गई. जिसमें कई कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के बीच विधायक राज सिन्हा होली के रंग में सरोबार नजर आए. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली. इसके साथ ही ढोल और मंजीरा के साथ फगुआ गीत भी गाए. विधायक खुद ढोल और मंजीरा अपने कार्यकर्ताओं के बीच बजाते रहे. कार्यकर्ता भी होली के गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. कार्यकर्ता विधायक राज सिन्हा के साथ झूमते गाते नजर आए.