मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग से खास बातचीत, राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं पर रखी जा रही नजर - Chief Electoral Officer Interview - CHIEF ELECTORAL OFFICER INTERVIEW
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 14, 2024, 2:49 PM IST
|Updated : May 14, 2024, 3:02 PM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतिम 7वें चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी कमर कस ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष रूप से चुनाव हों, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने क्या तैयारियां की हैं? मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि जिन पोलिंग बूथ पर साल 2022 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां पर विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने कई टीमों का गठन किया है, जिनकी प्रदेशभर में हो रही सभी तरह की राजनीतिक और आपराधिक घटनाओं पर पूरी नजर है. जो भी शिकायत आयोग को प्राप्त होती है, उसकी उचित कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा सी विजिल ऐप के जरिए भी लोगों की शिकायतें ली जा रही हैं और उनका निपटारा भी किया जा रहा है.