जगदलपुर में तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, स्कूल कॉलेज की छुट्टी,घरों में घुसा बरसाती पानी - heavy rain
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 19, 2024, 1:25 PM IST
जगदलपुर : बस्तर में बीते 3 दिनों से लगातार धीमी गति से बारिश हो रही थी.लेकिन गुरुवार शाम और शुक्रवार को तेज बारिश हुई.मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया.जिसके कारण नालियों का पानी घरों में घुस गया.कोतवाली थाना परिसर में विशाल काय पेड़ भी तेज बारिश के कारण धराशाई हो गया.जिसके कारण कई गाड़ियां पेड़ के नीचे दब गईं. बारिश के कारण विद्याज्योति स्कूल , क्राइस्ट कॉलेज के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया. जलभराव के कारण स्कूल और कॉलेज की छुट्टी करनी पड़ी. शहर के रमईया वार्ड, अंबेडकर वार्ड, गंगानगर वार्ड, दलपतसागर वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड के साथ कई वार्डों में बारिश के पानी के कारण लोगों को परेशानी हुई.इस बारिश ने कहीं ना कहीं निगम के सारे दावों की पोल खोलने का काम किया है.