ग्वालियर में स्कूली छात्र को 7 लोगों ने बेरहमी से पीटा, बदमाशों ने शराब के लिए मांगे थे पैसे - gwalior student assaulted
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 10:34 PM IST
ग्वालियर। शहर में एक स्कूली छात्र के साथ जमकर मारपीट की गई. करीब 7 लोगों ने बेरहमी से छात्र को पीटा. स्कूली छात्र का आरोप है कि बदमाशों ने उससे शराब के लिए पैसों की मांग की थी और जब पैसे नहीं दिए तो उन्होंने मारपीट की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.इधर छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. भितरवार थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र के साथ कुछ युवकों का मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते में छात्र को 7 से ज्यादा बदमाश युवक लात, घूसों और डंडों से मारपीट कर रहे हैं. पिटने वाले छात्र का आरोप है कि आरोपियों ने शराब के लिए उससे पैसे मांगे थे, नहीं देने पर उसको मारा गया. छात्र का ये भी आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में घटना का वीडियो वायरल हुआ और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि "पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट और बलवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आरोपी देवरी कलां, बनियानी घोबट, बनियातोर एवं आदमपुर के रहने वाले बताए गए हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा". इधर पुलिस का ये भी कहना है कि कुछ दिन पहले इस छात्र का किसी शादी समारोह में डांस करने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ था और उसी के बाद इस छात्र के साथ कोचिंग से लौटते समय मारपीट की गई. फिलहाल जांच चल रही है.