पातालकोट एक्सप्रेस में फर्जी महिला TTE, यात्रियों से वसूल रही थे रुपये, आरपीएफ ने दबोचा - Gwalior fake female TTE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

ग्वालियर। सराय रोहिल्ला से पातालकोट जा रही ट्रेन में एक फर्जी महिला टीटीई को पकड़ा गया है. ये महिला टीटीई पातालकोट के जनरल कोच में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. ट्रेन में सफर कर रहे कुछ लोगों को महिला टिकट निरीक्षक के व्यवहार पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने फर्जी महिला टीटीई का वीडियो बना लिया. झांसी स्टेशन पर आरपीएफ को सूचित कर दिया गया. ट्रेन के झांसी पहुंचते ही इस महिला को टीटीई को आरपीएफ ने पकड़ लिया. फर्जी महिला टीटीई के झांसे में जो बिना टिकट यात्री आया, उससे पैसे वसूले गए. एक यात्री ने महिला टीटीई से उसका पहचान-पत्र मांगा लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया. इस मामले में ग्वालियर के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय आर्य का कहना है "यह मामला डबरा और झांसी के बीच का है. इसलिए ट्रेन में चलने वाले ग्वालियर के स्टाफ ने इस युवती को पकड़कर झांसी आरपीएफ के हवाले कर दिया. अग्रिम कार्रवाई झांसी आरपीएफ कर रही है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.