स्कूटी सवार पर झपटा गुलदार, बाल बाल बची जान, श्रीनगर में सहमे शहरवासी - Guldar in Srinagar Garhwal
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 16, 2024, 8:40 PM IST
srinagar guldar video श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. आये दिल रिहायशी इलाकों में गुलदार चहलकदमी करते देखा जा रहा है. हालात ये हैं कि लोग 7 बजे बाद अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. गुलदार का ताजा मामला श्रीनगर के पराग क्षेत्र का है. यहां घर लौट रहे स्कूटी सवार पर पीछे से गुलदार ने झपट्टा मार दिया, गनीमत रही कि सवार गुलदार के चंगुल में नहीं आया. लोगों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया. दूसरी घटना डांग रोड की है. यहां कार से घर जा रहे परिवार के रास्ते में गुलदार आ धमका. कार सवार लोगों ने गुलदार की तस्वीर कैमरे में कैद की.