ईडी की पूछताछ को लेकर सीएम आवास में गहमागहमी, जुट रहे मंत्री- विधायक - राज्यसभा सांसद महुआ माजी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 31, 2024, 1:18 PM IST
रांचीः ईडी की पूछताछ को लेकर सीएम आवास पर गहमागहमी बढ़ गई है. कांके रोड स्थित आवास पर सत्ताधारी दल के मंत्री- विधायक का जमावड़ा लगा हुआ है. सीएम आवास पहुंची राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए गठबंधन तैयार है. फिलहाल मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने को लेकर कोई भी चर्चा नहीं है. उन्होंने ईडी पूछताछ के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की कार्रवाई होती रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से ईडी ने पिछले दिनों जो भी सवाल किए थे उसका जवाब मिल चुका है. ऐसे में गिरफ्तारी का सवाल ही नहीं उठता है. यदि कोई विशेष स्थिति बनती है तो गठबंधन के सभी सहयोगी दल संक्षिप्त निर्णय लेंगे.