राजसी ठाठ और शान-ओ-शौकत से निकली ईसर-गणगौर की शाही सवारी - Gangaur in kuchaman City - GANGAUR IN KUCHAMAN CITY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 11, 2024, 8:11 PM IST
कुचामनसिटी. गुरुवार को कुचामन क्षेत्र में शाही अंदाज में गणगौर की सवारी निकाली गई. बैंड बाजे के साथ निकली सवारी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मेला अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि सुहाग के पर्व गणगौर के दिन शहर में भोलावणी परंपरागत रूप से उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर कुचामन फोर्ट से ईसर गणगौर की सवारी शाही शानो-शौकत के साथ निकाली गई. गाजे बाजे, ऊंट, घोड़े, जिप्सियों के साथ धान मण्डी, सदर बाजार, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए सवारी आथुरना दरवाजा पहुंची. मार्ग में महिलाओं और युवतियों ने पारंम्परिक रूप से गणगौर के ज्वारे अर्पित कर धन-धान्य, दीर्घायु, सुख शांति के साथ अखंड सौभाग्य की कामना की. जुलूस के दौरान 101 जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.