सरिस्का में पैंथर को सांभर का शिकार करते देख वन मंत्री भी हुए रोमांचित - panther hunting sambar in Sariska

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

अलवर. भीषण गर्मी के दौर में भी पर्यटकों के लिए सरिस्का बाघ परियोजना में रोमांच बरकरार है. यहां तेज गर्मी और लू में भी बाघ और पैंथरों की साइटिंग में कमी नहीं आई है. मंगलवार को सरिस्का में सदर गेट से पाण्डुपोल मार्ग पर एक पैंथर ने सांभर का शिकार किया, जिसे देख पर्यटक ही नहीं खुद वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा भी रोमांचित हो उठे. दरअसल, जयपुर में पथरी के ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक स्वास्थ्य लाभ के बाद वन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को सरिस्का बाघ परियोजना में पहुंचे थे. सड़क मार्ग पर ही वन मंत्री को एक पैंथर सांभर का शिकार करते दिखाई दिया. सरिस्का में बड़ी संख्या में पैंथर हैं. यहां करीब 500 पैंथर बताए जाते हैं. पैंथरों की साइटिंग से सरिस्का की देश भर में ख्याति बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.