एक साथ कई सांप दिखने से लोगों में मचा हड़कंप, देखें रेस्क्यू का वीडियो - Snake Rescue Video
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 19, 2024, 4:17 PM IST
धर्मनगरी हरिद्वार में उस समय हड़कंप मच गया जब जगदीशपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एक के बाद एक 10 सांप दिखाई दिए. सांपों को देख आसपास के लोग डर गए. सांप मिलने की घटना के बाद मजदूर भी खौफ में आ गए. राहत की बात रही इस दौरान एक मजदूर की नजर सांपों पर गई, जिसके बाद वन विभाग क्विक रिस्पांस टीम ने सभी सांपों को सकुशल रेस्क्यू किया. हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कई सांप निकलने से सनसनी फैल गई. मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों की नजर जैसे ही बिल्डिंग के अंदर सांपों पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना पर वन विभाग क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर सांपों का रेस्क्यू किया. साथ ही उन्हें सकुशल जंगल में छोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज में मिले सांप कीलबैक प्रजाति के बताए जा रहे हैं. वन कर्मियों के मुताबिक ये सांप ज्यादा जहरीले नहीं होते हैं. हालांकि एक साथ 10 सांपों को देखकर मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे मजदूरों में भय का माहौल बन गया. हरिद्वार वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जगदीशपुर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में साथ कई सांप देखे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सांपों का सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में भी वन विभाग ने मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन उसके बाद वहां कोई सांप नहीं मिले. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें-ऋषिकेश में एक माह में 60 जहरीले सांपों का रेस्क्यू, किचन, बाइक और छत की सीलिंग को बनाया ठिकाना