उज्जैन के कृषि मंडी के गोडाउन में लगी भीषण आग, बड़े नुकसान की आशंका - Fire in agricultur market of Ujjain - FIRE IN AGRICULTUR MARKET OF UJJAIN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 25, 2024, 9:18 PM IST
उज्जैन। जिले के चिमनगंज कृषि उपज मंडी में गुरुवार को आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार आग पहले गोडाउन के पीछे खेत में रखी पाइप के पॉलीथिन कवर पर लगी. इसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ते हुए गोडाउन तक पहुंच गई. आग ने गोडाउन के अंदर खड़े वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया. बाद में धुंआ उठता देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मंडी के अंदर मालपुरा के रहने वाले जुझार सिंह सोलंकी, कृष्णा ट्रेडर्स नाम से दुकान संचालित करते हैं. दुकान के ऊपर कमरे में उनका परिवार भी रहता है. आग की इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन आग के ऊपर तक पहुंचने से पहले पता चल गया और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. फिर भी बताया जा रहा है नुकसान काफी हुआ है, लेकिन कितने का हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.