WATCH: धनबाद में खड़ी बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - Fire broke out in bus in Dhanbad
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 18, 2024, 8:48 PM IST
|Updated : Mar 18, 2024, 10:53 PM IST
Fire in Dhanbad. धनबाद में मैथन थाना के विपरीत एनएच 2 पर खड़ी पम्मी नामक पीली रंग की बस में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस धु-धुकर जलने लगी, धीरे धीरे वालों की भीड़ जुट गयी. बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ वर्ष से किसी कारण ये बस मैथन थाना के विपरीत टोल प्लाजा के कुछ ही दूर पर खड़ी थी. सोमवार देर शाम उसमें आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए मैथन से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. बस में आग किस कारण से लगी, इसका पता टोल प्लाजा के लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता लग पाएगा. मौके पर पहुंचे एगयरकुंड बीडीओ मधु कुमार और मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन उपस्थित रहे. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि घटनास्थल से फायर ब्रिगेड की दूरी महज तीन किलोमीटर है, फिर भी दमकल को आने में काफी वक्त लग गया.