Video: बिजली के शॉर्ट सर्किट से BCCL बिल्डिंग में खड़ी 6 बाइक में लगी भीषण आग - Dhanbad fire incident
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 2, 2024, 12:32 PM IST
धनबाद: ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत स्थित निचितपुर बस्ती में अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बीसीसीएल के तीन मंजिला भवन के मुख्य द्वार के पास छह बाइकें खड़ी थीं. जहां से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और फिर यहां खड़ी बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते सभी बाइकों से आग की लपटें उठने लगीं. बाइक में आग लगने से घर के लकड़ी के दरवाजे में भी आग लग गयी. लोगों ने बालकनी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाया और पानी से आग को बुझाया गया. इस घटना से लोगों में बीसीसीएल के प्रति काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी बीसीसीएल एरिया 5 प्रबंधन को दी गयी. इसके बावजूद कई घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची.