वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट, शिक्षा-रोजगार और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस - BUDGET 2024 - BUDGET 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 23, 2024, 11:08 AM IST
|Updated : Jul 24, 2024, 9:31 AM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है. वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रहीं हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने वित्त मंत्री के रूप में पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.वित्त मंत्री ने बजट के दिन मैजेंटा बॉर्डर वाली सफेद सिल्क साड़ी पहनी है. राष्ट्रपति से मिलने से पहले उनके कार्यालय के बाहर उन्होंने अपने साथी अधिकारी के साथ पारंपरिक "ब्रीफकेस" के साथ फोटो खिचवाईं. पिछले साल की तरह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार को पारंपरिक 'बही-खाता' जैसी थैली में लिपटे कंप्यूटर टैबलेट के साथ नजर आईं. बता दें कि उन्होंने पूरे बजट 2024-25 को पेपरलेस वर्जन में पेश किया.
Last Updated : Jul 24, 2024, 9:31 AM IST