Union Budget 2025-26 Live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही आम बजट - UNION BUDGET 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 1, 2025, 11:00 AM IST
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच चुकी है. जहां वह आम बजट 2025 पेश कर रही हैं. इससे पहले वित्त मंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंज़ूरी दी. इस बजट में मध्यम वर्ग के बोझ को कम करने के लिए आयकर दरों/स्लैब में कटौती या बदलाव की उम्मीद की जा रही है. यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. बजट में राजकोषीय विवेक बनाए रखने पर भी ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. इस बार आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3-6.8% रहने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें निर्यात की तुलना में घरेलू वृद्धि पर अधिक जोर दिया गया है. बजट का हर अपडेट जानने के लिए बने रहें Etvbharat.com के साथ.