Watch Video : बारिश के लिए गधे और गधी की करवाई शादी - Donkeys Marriage for Rains - DONKEYS MARRIAGE FOR RAINS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 5, 2024, 7:55 PM IST
तमिलनाडु में गर्मी का प्रभाव रोजाना बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से कोयंबटूर का अन्नूर क्षेत्र पिछले 6 महीनों से बिना बारिश के गंभीर सूखे का सामना कर रहा है और यहां पर पानी की कमी बढ़ गई है. इसके मद्देनजर रक्कीपालयम और कोविलपालयम के लोग एकत्र हुए और पंच कल्याणी विवाह करने का फैसला किया. इसमें बारिश के लिए प्रार्थना किए जाने के साथ ही गधों की शादी कराई जाती है. फलस्वरूप रक्कीपालयम इलाके की एक गधी को दुल्हन और पड़ोसी गांव कोविलपालयम के एक गधे को दूल्हे के रूप में चुना गया. इसी के तहत रविवार को सुब्रमण्यर मंदिर (भगवान मुरुगा) में गधों की शादी कराई गई. इस दौरान मादा गधे को साड़ी, चूड़ियों, हार, लिपस्टिक और नेल पॉलिश से तथा नर गधे को धोती और पगड़ी से सजाया गया था. इसके बाद बाद में मंदिर में पूजा की गई, मादा गधे को ढोल बजाने के लिए थाली (मंगलसूत्र) दिया गया और फिर शादी हुई. साथ ही शादी में आए लोगों ने पैसे भी दिए.