कोरोना काल में शुरू किया था काम, आज अपने पैरों पर खड़ी हैं पिंकी यादव - corona period in up
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 20, 2024, 10:15 PM IST
|Updated : Feb 20, 2024, 10:44 PM IST
फर्रुखाबाद: कमालगंज ब्लॉक के ग्राम छीतापुरापुर में इंटर पास पिंकी यादव स्वयं सहायता समूह की मदद से ब्लॉक परिसर में एक कैंटीन संचालित कर रही है. उसने बताया कि कोरोना काल में आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था. तभी स्वयं सहायता समूह से मदद मिली और आज वह अपने पैरों पर खड़ी है. पिंकी यादव ने बताया कि वह इंटर पास है. उसके पति का नाम रामकिशोर यादव है. उसके तीन बच्चे हैं. उसने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं. समूह के जरिये बैंक से 20 हजार रुपये रोजगार के लिए मिले थे. वह अब अदा हो चुके हैं. उस पैसे से ब्लॉक परिसर में कैंटीन संचालित की. कैंटीन को करीब एक साल हो चुका है. शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं. लेकिन, अब कैंटीन से करीब दो से तीन हजार रुपये की एक दिन की आमदनी होने लगी है. उसने बताया कि इसमें उसके पति भी मदद करते हैं.