झुलसती गर्मी से बचने के लिए लोग लगा रहे एक से बढ़कर एक जुगाड़, Video देख आप भी कहेंगे वाह - Jugaad To Protect From Heat
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर/बहरोड. राजस्थान सूर्य की तपिश तले उबल रहा है. राज्य में पारे ने अर्धशतक लगा दिया है. मौजूदा आलम यह है कि झुलसती गर्मी से बचाव के लिए लोगबाग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर में एक ऑटो चालक ने देसी जुगाड़ लगाते हुए अपनी टैक्सी की छत व भीतरे हिस्से को पूरी तरह से गत्ते से कवर किया. ताकि इस भीषण गर्मी में खुद को और सवारियों को बचाया जा सके. इधर, बहरोड में बच्चों को झुलसाती गर्मी से बचाने के लिए चालक ने गाड़ी में छोटा कूलर लगा दिया. वहीं, चालक ने बताया कि गाड़ी की बैटरी से ये कूलर आसानी से चार्ज हो जाता है. साथ ही इस दौरान डीसी पंप भी तेजी से काम करता है. इससे गाड़ी का बैटरी डिस्चार्ज नहीं होता है.