WATCH: लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद एसएसपी ने नक्सल प्रभावित इलाकों का लिया जायजा - SSP visited Naxal affected areas - SSP VISITED NAXAL AFFECTED AREAS

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 10:56 PM IST

Dhanbad SSP visited Naxal affected areas. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को नक्सल प्रभावित इलाका टुंडी का दौरा किया. साथ ही संवेदनशील इलाके के बूथों का भौतिक निरीक्षण किया. इसके अलावा एसएसपी ने स्थानीय मतदाताओं से भी बातचीत की, मतदान के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे ग्रामीणों से जानकारी ली. एसएसपी ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर अत्याधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. बता दें कि एसएसपी ने गिरिडीह-धनबाद सीमा पर स्थित प्रतापपुर चेक पोस्ट का जायजा लिया. चेकपोस्ट से हो रही वाहनों की जांच का मुआयना भी किया. इसके अलावा एसएसपी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर्वतपुर व गुआकोला में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया. साथ ही एसएसपी ने टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम ओझाडीह कटनिया में स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के ठहरने के स्थल का निरीक्षण किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसएसपी महोदय टुंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील कदैया ग्राम पहुंचकर वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.