हाथों में चूड़ी, माथे पर बिंदी, साड़ी पहन गजब कारनामा, देख रह जाएंगे भौचक्के - KALISINDH RIVER CROSSING ON WIRE

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 4:45 PM IST

देवास: सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से होकर कालिसिंध नदी बहती है. यह नदी बेराखेड़ी और पटाड़ियाताज गांव के बीचों बीच से होकर गुजरती है. पटाड़ियाताज गांव के किसानों के खेत बेराखेड़ी गांव में है. अपने खेत तक जाने के लिए उन्हें नदी पार करनी पड़ती है. हालांकि नदी पर पुल है, लेकिन वह गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने अपने खेत तक जाने के लिए एक शॉर्टकट जुगाड़ ढूंढ निकाला है. जुगाड़ ऐसा कि देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. ग्रामीणों ने नदी के इस पार से उस पार तक दो मोटे तार बांध दिया है. इसी तार पर चलकर ग्रामीण नदी पार करते हैं. नौजवान, महिलाएं, बूढ़े, बच्चे सभी इसी तरह जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक, नेता और प्रशासन को इससे अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.