न जमीन न आसमान, तो देवास में कैसे हुआ रावण वध, पुलिस ने संभाला मोर्चा - DEWAS RAVANA DHAN IN POND
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 12, 2024, 10:47 PM IST
देवास: चापड़ा में अनोखे तरीके से रावण के पुतले का दहन किया गया. यहां 21 फीट ऊंचे रावण के पुतले को एक तालाब के बीच तैयार किया गया था. पुलता बनाने के लिए 200-200 लीटर के 12 ड्रम को एक निश्चित दूरी पर लोहे के बीच 20 फीट लंबी लोहे की पाइप में बांधा गया था. इसके अलावा इसे बनाने के लिए 20 किलो नरेटी की रस्सी, 30 किलो नॉयलान की रस्सी, 15-15 फीट की 8 बल्लियां, 30-30 फीट के 20 बांस, 800 फीट की केबल वायर और ढेर सारी सूखी घास का इस्तेमाल किया गया था. पुतले के अन्दर भारी मात्रा में पटाखे डाल दिए गए थे. पुतला दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया था. तालाब के किनारे को तार के घेर दिया गया था. अपनी वानर सेना के साथ तालाब पर पहुंचे राम रूपी कलाकर ने करीब 400 मीटर दूर से रॉकेट चलाकर पुतले का दहन किया.